बिजनौर ओपन शतरंज में कानपुर के शिवांश शर्मा बने विजेता

 

15 दिसंबर से हापुड़ में होने वाली 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे शिवांश, उदयपुर में 22 दिसंबर से होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भी लेंगे भाग


कानपुर। बिजनौर शतरंज एसोसिएशन के तत्वाधान में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक बिजनौर ओपन फिडे रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कानपुर के शिवांश शर्मा ने 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त कर उत्तर प्रदेश व कानपुर का नाम रोशन किया। सिवांश शर्मा ने कुल 7 राउंड में 5 अंक बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। फाइनल राउंड में शिवांश ने उत्तराखंड के आदित्य विश्वकर्मा को 52 सालों बाद हराया, जबकि यह खेल मैराथन 5 घंटे तक चला। इस उपलब्ध के साथ शिवांश की रेटिंग 75 अंक ऊपर आ गई है। ओपन कैटेगरी में भी शिवांश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20वां स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में भारत वर्ष से (एमपी, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश) 226 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि अब शिवांश शर्मा आगामी 15 दिसंबर से हापुड़ में होने वाली 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं उदयपुर में 22 दिसंबर से होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे।

Leave a Comment