कानपुर की साक्षी ने बहन तानया को हराकर यूपी चेस टीम में बनाई जगह

 

लखनऊ की सानवी और प्रयागराज की संचिता और प्रिया को भी मिली जगह, गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिनिधित्व

कानपुर। दून इंटरनेशनल स्कूल और कानपुर चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में व उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजित हुई तीन दिवसीय “यू पी स्टेट सीनियर शतरंज प्रतियोगिता” के अंतिम दिन 4 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाई। इनमें लखनऊ की सानवी अग्रवाल प्रथम रही, कानपुर की साक्षी वर्मा दूसरे स्थान पर, प्रयागराज की संचिता यादव तृतीय स्थान व प्रयागराज की ही प्रिया यादव चौथे स्थान पर रहीं। ये चारों चयनित खिलाड़ी गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके पूर्व आज सभी खिलाड़ी फाइनल राउंड में वर्चस्व की लड़ाई के लिए संघर्ष करते नजर आए। प्रथम बोर्ड पर सानवी अग्रवाल जो कि सफेद मोहरों के साथ खेल रही थीं, आक्रामक खेल प्रारंभ कर प्रयागराज की संचिता यादव पर दबाव बनाया और 50वीं चाल में संचिता की रानी ट्रैप कर ली और 2 चालों के बाद संचिता ने हार मान ली। दूसरे बोर्ड का मुकाबला अधिक रोमांचक वाला था जिसमें कानपुर की दोनों बहने साक्षी वर्मा व तानया वर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। साक्षी ने 69 साल में रानी बना ली और रानी के बनाते ही तानया ने अपनी हार स्वीकार कर ली। तीसरे बोर्ड पर टूर्नामेंट में अब तकअच्छा खेल रही बलिया की रिया मिश्रा का मुकाबला प्रयागराज की प्रिया यादव से हुआ जिसमें काफी संघर्ष के बाद दोनों ने अपना खेल ड्रॉ पर समाप्त किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से 48 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

चेस बोईड पर दिखाई दिए रोमांचक मुकाबले।

 

कैश प्राइज देकर की हौसलाअफजाई
स्कूल के प्रबंधक अमरजीत सिंह व प्रधानाचार्य डॉक्टर कृष्णा चौहान ने मुख्य अतिथि श्री फतेह बहादुर सिंह (डीआईओएस कानपुर), सचिन चित्रांशी ( प्रबंधक नर्चर स्कूल ऑफ ग्रुप), बलविंदर सिंह (चीफ को-ऑर्डिनेटर सीबीएसई स्कूल), मनीष खत्री (वाइस प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन) एवं मयंक बाजपेई ( डायरेक्टर आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल) को स्मृति चिन्ह व बुके देकर अभिवादन किया। मुख्य अतिथि फतेह बहादुर सिंह ने अपने भाषण में कहा शतरंज को स्कूली स्तर पर बढ़ाने के लिए जिला विद्यालय द्वारा गतिमान किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा जारी योजनाओं से इसको जोड़ा जा सकता है। अंत में प्रतियोगिता के प्रथम 10 विजेताओं को ₹15000 नगद , ट्रॉफी एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया। विशेष अतिथि सचिव चित्रांशी ने कानपुर के प्रथम चार विजेताओं को ट्राफी प्रदान की। इस प्रतियोगिता में भाग ले रही सबसे कम उम्र 7 वर्ष की प्रयागराज की अनुप्रिया यादव के अच्छे प्रदर्शन पर स्कूल के प्रबंधक अमरजीत सिंह ने ₹1000 नगद उत्साहवर्धन हेतु प्रदान किए। इस प्रतियोगिता के आब्जर्वर आलोक गुप्ता व चीफ आरबीटर सत्येंद्र सिंह, सहायक कुसुम शर्मा व रूपा शुक्ला थीं। स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक विनीत गुप्ता व मोहम्मद नासिर खान एवं मनदीप कौर आदि मौजूद थे। संचालन कानपुर चेस एसोसिएसन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Comment