- गुवाहाटी में आयोजित हो रही है विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप — कानपुर के दोनों अम्पायर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
कानपुर, 7 अक्टूबर 2025।
कानपुर के खेल इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। शहर के दो प्रमुख बैडमिंटन अम्पायर रवि दीक्षित और मो. इरशाद अहमद को विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप – सुहंदिनता कप एवं आई-लेवल कप 2025 में निर्णायक (अम्पायर/लाइन जज) के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता गुवाहाटी (असम) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हो रही है, जो 19 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
रवि दीक्षित — कानपुर के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अम्पायर
रवि दीक्षित कानपुर के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अम्पायर और BWF (Badminton World Federation) प्रमाणित कोच हैं। वे जापान, चीन, इंडोनेशिया सहित कई देशों में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं।
उन्होंने भारतीय बैडमिंटन को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाया है और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।
मो. इरशाद अहमद — राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी निर्णायक
वहीं मो. इरशाद अहमद राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी अम्पायर हैं, जिन्होंने कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में अपनी सेवाएँ दी हैं।
वे थॉमस कप और उबर कप जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भी निर्णायक रह चुके हैं। उनके अनुभव और निष्पक्षता की खेल जगत में व्यापक सराहना की जाती है।
कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं
कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों — डॉ. ए.के. अग्रवाल, मनोज पांडे, डी.पी. सिंह, डॉ. मनीषा अग्रवाल, महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, हेमंत तिवारी, आशीष गौर, केशव द्विवेदी, आशुतोष सत्यम झा और मनीष सिंघल — ने दोनों निर्णायकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि रवि दीक्षित और मो. इरशाद अहमद का चयन कानपुर और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उनके अनुभव और ईमानदार कार्यशैली से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर और ऊंचा होगा।
कानपुर का बढ़ता कद बैडमिंटन जगत में
रवि दीक्षित और मो. इरशाद का चयन यह साबित करता है कि कानपुर न केवल खिलाड़ियों बल्कि निर्णायकों और कोचों के रूप में भी देश को नई पहचान दे रहा है। उनकी इस उपलब्धि से शहर के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।