- अब राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ियों को दे सकेंगे प्रशिक्षण
- AFC द्वारा आयोजित डिप्लोमा में दिखाई प्रतिभा
कानपुर, 22 जुलाई।
मैनावती मार्ग स्थित जे एम डी स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक एवं फुटबॉल प्रशिक्षक श्री रामजी शर्मा ने देश का नाम रोशन किया है। वे 13 जून से 25 जून 2025 तक जालंधर (पंजाब) में आयोजित हुए AFC (Asian Football Confederation) के ‘सी’ लाइसेंस डिप्लोमा कोर्स में सम्मिलित हुए थे। अब इस डिप्लोमा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है।
देशभर से 24 और विदेश से 1 प्रतिभागी
इस डिप्लोमा कोर्स में भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 24 प्रशिक्षकों के साथ-साथ नाइजीरिया से एक विदेशी प्रशिक्षक ने भी भाग लिया। परीक्षा परिणाम कल घोषित किए गए, जिसमें कानपुर के रामजी शर्मा ने सफलता प्राप्त की।
अब राज्य स्तरीय टीमों को दे सकेंगे प्रशिक्षण
‘सी’ डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद अब रामजी शर्मा राज्य स्तरीय फुटबॉल टीमों व खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए अधिकृत हो गए हैं। इससे पूर्व वर्ष 2024 में उन्होंने ‘डी’ लाइसेंस डिप्लोमा भी पास किया था।
संस्थान और खेल संघ से शुभकामनाएं
रामजी शर्मा की इस सफलता पर जे एम डी स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव दीक्षित, प्रधानाचार्या श्रीमती मल्लिका अरोड़ा एवं जिला फुटबॉल संघ कानपुर के सचिव श्री अजीत सिंह ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।