गुजरात में यूपी के लिए अपनी ‘चाल’ से चौंकाएगा कानपुर का रामानुज

 

कानपुर के रामानुज मिश्रा का स्टेट चेस टीम में हुआ चयन

 

कानपुर। वाराणसी में 18 मई से 19 मई तक आयोजित हुई 17वीं यूपी स्टेट इंटरनेशनल फिडे रेटिंग चयन प्रतियोगिता (23-24) का आयोजन वीपीएस पब्लिक स्कूल में हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित कुल 118 खिलाड़ियों (89 बालक व 29 बालिकाओं) ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कानपुर से 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें रामानुज मिश्रा, विदित श्रीवास्तव, रिधिमा मिश्रा शामिल थीं। कानपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन फाइनल राउंड में दूसरी बोर्ड पर खेल रहे विदित श्रीवास्तव हारने के कारण 12वें स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं चौथे बोर्ड पर खेल रही रिधिमा मिश्रा हार के कारण 11वें स्थान पर रही। वहीं पांचवें बोर्ड पर खेल रहे (पांचवी सीडेड) रामानुज मिश्रा ने ड्रा खेलकर अपना चौथा स्थान सुनिश्चित किया और स्टेट टीम में अपना चयन सुनिश्चित किया। सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव ने रामानुज मिश्रा जो कि डी पी एस कल्याणपुर के छात्र हैं व उनके कोच वीरेश चतुर्वेदी के प्रयासों की सराहना और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सचिव उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एके रायजादा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान की। आयोजन सचिव वाराणसी चेस एसोसिएशन विजय श्रीवास्तव थे, जबकि चीफ आर्बिटर कविता पटेल थीं। इस अवसर पर पूर्व सचिव दीपक सहगल व लखनऊ के आनंद सिंह मौजूद थे। सभी चयनित खिलाड़ी गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

स्टेट चेस टीम इस प्रकार है

(बालक)
अजय संतोष पर्वतरेड्डी (नोएडा)।
रामानुज मिश्रा (कानपुर) ।
श्रेयस सिंह (आगरा )।
प्रखर त्रिपाठी (वाराणसी)

Leave a Comment