खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की नौकायन स्पर्धा में तकनीकी अधिकारी होंगे कानपुर के प्रकाश

 

कानपुर। 27 मई से 31 मई के बीच गोरखपुर के रामगढ़ताल, तारामंडल में होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की नौकायन प्रतियोगिता के लिए कानपुर के प्रकाश अवस्थी को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश नौकायन के संयुक्त सचिव प्रकाश अवस्थी 25 मई को होटल पार्क रीजेंसी में प्रतियोगिता मैनेजर सुधीर शर्मा (सचिव उत्तर प्रदेश नौकायन) को रिपोर्ट करेंगे। 20 वर्ष बाद यह मौका आया है, जब कानपुर के किसी वरिष्ठ पदाधिकारी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में चुना गया है। प्रकाश अवस्थी कानपुर जिला तैराकी संघ के सचिव होने के साथ ही वेटरन प्लेयर भी हैं। उन्होंने देश और विदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर कानपुर का नाम रोशन किया है।

Leave a Comment