कानपुर के कुलदीप का कोलंबो में करिश्मा

 

  • पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने झटके पहली बार 5 विकेट, भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका 

कानपुर। चाइनामैन कुलदीप यादव ने श्रीलंका में चल रहे एशिया कप में सोमवार को अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को घुटने टेंंकने पर मजबूर करते हुए भारत को 228 रनों की विशाल जीत का स्वाद चखाया। इस मुकाबले में विराट कोहली और लोकेश राहुल के धमाकेदार शतकों की बदौलत भारत ने रिजर्व डे में 50 ओवरों में दो विकेट पर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कुलदीप यादव के 25 रन पर पांच विकटों के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 32 ओवरों में मात्र 128 रनों पर समेट कर शानदार जीत हासिल की। कुलदीप के शानदार प्रदर्शन का जश्न ग्रीनपार्क में चल रही यूपी टी-20 लीग में भी देखने को मिला। यहां मौजूद दर्शकों के साथ-साथ अन्य टीमों के खिलाडिय़ों ने भी कानपुर के लाल को ढेरों बधाइयां दी। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन पहले भी शानदार रहा है। कुलदीप ने वर्ष 2019 में हुए विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेकर तहलका मचाया था। उस विश्वकप में उन्होंने कुल 6 विकेट लिये थे। कुलदीप ने सोमवार को पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान (27) को क्लीनबोल्ड किया, आगा सलमान (23) को एलबीडब्ल्यू, इफ्तिखार अहमद (23) को कॉट एंड बोल्ड, शादाब खान (6) को लांग ऑन पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच तथा फहीम अशरफ (4) को क्लीन बोल्ड कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी। कुलदीप के अब 87 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 145 विकेट भी हो चुके है। पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रदर्शन के बाद पूरे देश को उम्मीद है कि वह एशिया कप में ही अपने 150 विकेट भी पूरे कर लेंंगे।

Leave a Comment