- आगरा को 5-1 से हराया, अयोध्या-लखनऊ की भी जीत
कानपुर। 18 अप्रैल
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही अंडर-20 अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में शुक्रवार को चार रोचक मुकाबले खेले गए। कानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आगरा को 5-1 से हराकर विजयी आगाज किया। वहीं अयोध्या, लखनऊ और गोरखपुर ने भी अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
कानपुर ने दिखाई आक्रामकता, आगरा पस्त
पंडित दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए मैच में कानपुर की टीम ने आक्रामक फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए आगरा पर 5-1 से बड़ी जीत दर्ज की। टीम की सामूहिक रणनीति और तेज आक्रमण के सामने आगरा की रक्षापंक्ति टिक नहीं पाई।
गोरखपुर ने झांसी को 2-1 से हराया
दूसरे मुकाबले में गोरखपुर की टीम ने झांसी को कड़े संघर्ष के बाद 2-1 से पराजित किया। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन गोरखपुर के फॉरवर्ड्स ने मौके को भुनाते हुए निर्णायक बढ़त बना ली।
अयोध्या और चित्रकूट के बीच टाई ब्रेकर में रोमांचक जीत
अयोध्या और चित्रकूट के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा। पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में अयोध्या के रूपेश यादव ने गोल कर टीम को आगे किया लेकिन अंतिम क्षणों में चित्रकूट के सूरज ने गोल कर मैच 2-2 से बराबर कर दिया। टाई ब्रेकर में अयोध्या ने जीत दर्ज की।
लखनऊ ने अलीगढ़ को 3-0 से दी मात, क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की
दिन के अंतिम मुकाबले में लखनऊ और अलीगढ़ के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। पहला हाफ गोलरहित रहा, लेकिन दूसरे हाफ में साहिल, रोहित कनौजिया और अर्नव गोस्वामी के शानदार गोलों की बदौलत लखनऊ ने 3-0 से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
खिलाड़ियों से हुआ परिचय
मैच के पूर्व खिलाड़ियों से रणवीर मलिक ने परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर धीरेंद्र ठाकुर, वाहिद, आरडी पाल, आरिफ नकवी, मेराज खान, अनिल शर्मा, सुनील कुमार, नीति सरकार, हाजी मुनव्वर आदि उपस्थित रहे।