कानपुर के आर्यन सक्सेना ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

 

  • सिंगापुर इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

Kanpur 27 October: महाराष्ट्र के येरवडा, पुणे में स्थित डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित 1st ओपन वर्चुअल राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर तक हुआ। इस चैंपियनशिप में कानपुर के आर्यन सक्सेना ने सीनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता और जिले का नाम रोशन किया।

सिंगापुर इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन

आर्यन की इस उपलब्धि के बाद उनका चयन सिंगापुर में होने वाली इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हो गया है। इस उपलब्धि पर कानपुर ताइक्वांडो कन्वेयर सतीश कुमार ने आर्यन को बधाई दी और इसे कानपुर एवं उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया।

ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा

इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने आर्यन की इस सफलता को ई स्पोर्ट्स में एक नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि आर्यन का गोल्ड मेडल जीतना न केवल कानपुर का मान बढ़ाता है, बल्कि ताइक्वांडो खेल में नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर अरविंद शर्मा, उदय प्रताप, अनूप कुमार, लाली यादव, वंदना, और संदीप अग्निहोत्री सहित अन्य प्रशिक्षकों और समर्थकों ने आर्यन को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

 

Leave a Comment