कानपुर के अभिषेक ने 37वें नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

 

  • टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स में लखनऊ के दिव्यांश के साथ पदक जीतकर प्रदेश और शहर का बढ़ाया मान
  • फाइनल में बंगाल के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद झेलनी पड़ी 2-3 से हार

कानपुर। कानपुर में जन्में अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्लेयर अभिषेक यादव ने गुरुवार को गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया। 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक खेली जाने वाले इस मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट के तहत खेले गए टेबल टेनिस के डबल्स कैटेगरी में अभिषेक यादव ने लखनऊ के दिव्याश श्रीवास्तव के साथ क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जबकि सेमीफाइनल मैच मे इस जोड़ी ने बंगाल के खिलाड़ियों को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि फाइनल में कड़े संघर्ष के बावजूद यूपी की ये जोड़ी बंगाल के खिलाफ 2-3 से मैच गंवा बैठी और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 

फेडरेशन से मिली बधाई

अभिषेक और दिव्यांश की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस फेडरेशन और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन से भी बधाई मिली। अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर  संजीव पाठक, गीता टंडन, सेक्रेटरी संजय टंडन, अरुण दुबे, आशीष कपूर, सुनील सिंह, सत्यम झा, अविनाश यादव (कोच और भाई), अभिसारिका यादव (बहन), ग्रीन पार्क स्टेडियम कोच ने बधाई दी। बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी कपिल जैन ने कहा कि अभिषेक यादव को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए संस्थान की ओर से मदद जारी रहेगी। 

Leave a Comment