- क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर में अंतरमहविद्यालय कुश्ती (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2023/24 का आयोजन
- 8 खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय कैंप के लिए निर्णायकों द्वारा चयन किया गया
कानपुर। गुरुवार को क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर में प्राचार्य डा. जोसेफ डैनियल के कुशल निर्देशन में अंतरमहविद्यालय कुश्ती (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2023/24 का आयोजन किया गया। इसमें 72 किग्रा पुरुष वर्ग में अकुल दुबे विजयी रहे, जबकि 130 किग्रा पुरुष वर्ग में अवनीश यादव (कमलेश कुमारी लक्ष्मीकांत महाविद्यालय, कानपुर) ने जीत हासिल की। 50 किग्रा महिला वर्ग में सुषमा (कर्मक्षेत्र महाविद्यालय, इटावा) को हराकर मोनिका (कमलेश कुमारी लक्ष्मीकांत महाविद्यालय, कानपुर) विजेता बनीं। 55 किग्रा महिला वर्ग में प्रेमलता (चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हैवरा,इटावा) और आकांक्षा जोशी ( कमलेश कुमारी लक्ष्मीकांत महाविद्यालय कानपुर ) के बीच मुकाबला हुआ जिसमे प्रेमलता विजई हुईं। 59 किग्रा महिला वर्ग में जीविसा (कमलेश कुमारी लक्ष्मीकांत महाविद्यालय कानपुर) और कल्पना राव (कुंदनलाल महाविद्यालय कानपुर देहात) के बीच मैच में कल्पना राव विजयी रहीं। प्रतियोगिता के परिणाम में पुरुष वर्ग के फ्री स्टाइल कुश्ती में कुल 8 खिलाड़ी, ग्रीको रोमन कुश्ती में 6, खिलाड़ी तथा महिला फ्री स्टाइल कुश्ती में 8 खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय कैंप के लिए निर्णायकों द्वारा चयन किया गया। निर्णायक मंडल में रंजय यादव (जज), आशीष यादव (रेफरी) और रामश्रजन (मैट चेयर मैन) रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज के प्राचार्य डा.जोसेफ डैनियल तथा उनके साथ डा. डी. सी. श्रीवस्तव रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. स्वदेश श्रीवास्तव एवं प्रदीप यादव ने दीप प्रज्वलन करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ अनुशासन में रहते हुए खेलने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल का मोमेंटो एवं पादप देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए कार्यक्रम आयोजन सचिव डा. आशीष कुमार दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुरुष वर्ग में 7 महाविद्यालय एवं महिला वर्ग में 3 महाविद्यालय के लगभग 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में डा. हिमांशु दीक्षित, प्रो. सत्यप्रकाश सिंह, प्रो आरके जुनेजा, प्रो निरंजन स्वरूप, प्रो. संजय सक्सेना, प्रो.अंजली श्रीवास्तव, प्रो सुजाता चतुर्वेदी, प्रो. आनंदिता भट्टाचार्य, प्रो. ए जेड खान, प्रो. अरविन्द सिंह, प्रो. नवीन एम्बस, डा. नाजिर, डा. रामेश्वरम, आदि शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डा अशीष कुमार दुबे ने किया।