🔹 बालक और बालिका दोनों वर्गों में शिवाजी इंटर कॉलेज बिल्हौर ने मारी बाज़ी
🔹 कबड्डी खिलाड़ियों को डॉ. उमेश पालीवाल व सुरेश अवस्थी ने किया सम्मानित
कानपुर, 16 जुलाई 2025।
कानपुर युवा ओलंपिक 2025 के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। बालक व बालिका दोनों वर्गों में शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी अपने नाम की।
बालक वर्ग में परिणाम:
🥇 प्रथम स्थान – शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर
🥈 द्वितीय स्थान – स्कॉलर मिशन स्कूल, बिठूर
🥉 तृतीय स्थान – पं. दीन दयाल उपाध्याय स्कूल, नवाबगंज
बालिका वर्ग में परिणाम:
🥇 प्रथम स्थान – शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर
🥈 द्वितीय स्थान – केवी, आईआईटी
🥉 तृतीय स्थान – हीरालाल इंटर कॉलेज
सम्मान समारोह:
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. उमेश पालीवाल और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क की सराहना की गई। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के परिजन, कोच और खेलप्रेमियों की भारी उपस्थिति रही।