- पावरलिफ्टिंग में पं. दीनदयाल विद्यालय ओवरऑल चैंपियन
- बास्केटबॉल में पूर्णचंद विद्या निकेतन सेमीफाइनल में सबसे मजबूत दावेदार
- तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं के परिणामों ने तय किए प्रतिभाओं के अगले पड़ाव
कानपुर, 16 जुलाई।
कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 के तीसरे सीजन के अंतर्गत आयोजित पावरलिफ्टिंग, बास्केटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं में आज शहर के प्रमुख विद्यालयों की टीमों और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। परिणामों के आधार पर कुछ स्कूलों ने अपना दबदबा स्थापित करते हुए सेमीफाइनल और ओवरऑल लीड में स्थान सुनिश्चित किया।
पावरलिफ्टिंग: पंडित दीनदयाल विद्यालय का वर्चस्व
सेठ मोतीलाल खेड़िया कॉलेज में आयोजित पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में कुल 138 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
ओवरऑल स्कोर के आधार पर परिणाम:
- 🥇 प्रथम स्थान: पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय
- 🥈 द्वितीय स्थान: गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल
- 🥉 तृतीय स्थान: ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल
प्रमुख व्यक्तिगत विजेता:
- बालिका वर्ग में यशी यादव, श्रेया गौर, रिया रावत, सिया यादव, शिवानी वर्मा, जिया सिंह, मेघा सुरा, कृतिका मिश्रा जैसे खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
- बालक वर्ग में अंश शुक्ला, मीत कटियार, आदर्श गौतम, अक्षत निगम, पीयूष सिंह, रजत यादव, मयंक गुप्ता जैसे नाम शीर्ष पर रहे।
बास्केटबॉल: पूर्णचंद विद्या निकेतन की विजयी लय
नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में हुए टूर्नामेंट में पूर्णचंद विद्या निकेतन ने सबसे दमदार स्कोर 45-08 के साथ क्वार्टरफाइनल में भगवंती एजुकेशन को हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल विजेता टीमें:
- पूर्णचंद विद्या निकेतन
- डीपीएस आजाद नगर
- केवी आईआईटी
- जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर
सेमीफाइनल लाइनअप:
1️⃣ पूर्णचंद विद्या निकेतन vs जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर
2️⃣ डीपीएस आजाद नगर vs केवी आईआईटी
कबड्डी: ग्रीन पार्क बना जोश का मैदान
ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित कबड्डी मुकाबलों ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। अभी टीमों की अंतिम रैंकिंग जारी नहीं हुई है, लेकिन खिलाड़ी मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
अभिनंदन और मार्गदर्शन से मिली ऊर्जा
मुख्य अतिथियों एवं निर्णायकों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों में उत्साह भरा। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में सुमन चंदोला (प्रधानाचार्य, मोतीलाल खेड़िया स्कूल), नीरू टंडन (उप प्रधानाचार्य, वीएसएसडी), डॉ. रजत आदित्य दीक्षित (सचिव, कानपुर ओलंपिक संघ), सौरभ गौर (सचिव, पावरलिफ्टिंग संघ) रहे।