कानपुर के बच्चों ने एक बार फिर रचा इतिहास, योगासन वर्ल्ड कप में ली एंट्री

 

 

कानपुर। कानपुर जनपद के बच्चों ने एक बार फिर प्रदेश स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल व ट्राफी प्राप्त कर जनपद कानपुर का नाम रोशन किया। यूनिवर्सल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के दिल्ली चैप्टर द्वारा लवली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रियदर्शनी विहार लक्ष्मी नगर नई दिल्ली में आयोजित की गयी प्रतियोगिता में कानपुर जनपद के राज नारायण कमल (65 साल), विशाल लाल निषाद ने गोल्ड, दीक्षा गुप्ता ने सिल्वर, विक्रांत सिंह, ज्योति वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं प्रिया कश्यप व सरफराज खान चौथी पोजीशन पर रहे। इन बच्चों ने आगामी दिसंबर महीने में होने वाले वर्ल्ड कप में एंट्री लेकर जनपद कानपुर का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर फतेहपुर योगासन खेल संघ के सचिव डॉक्टर दुर्गेश कुमार (मीडिया एंड पब्लिकेशन इंचार्ज उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ) और ने उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के महासचिव आचार्य विपिन कुमार पथिक ने इन बच्चों को बधाई देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के संयुक्त सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इन बच्चों ने प्रदेश व देश स्तर में नाम रोशन किया है एवं ग्राम पहुंचने पर इन बच्चों को कोच ने बधाई देकर इन बच्चों को का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में यूवाईएसएफ इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति पॉल, यूवाईएसएफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव इंद्ररूप रॉय चौधरी सहित गणमान्य व्यक्तियों का एक शानदार पैनल उपस्थित था। चैंपियनशिप में लगभग 180 एथलीटों को एक साथ लाया गया, जिन्होंने 24 पारंपरिक पुरुष/महिला योगासन आयु समूह श्रेणियों, कलात्मक एकल पुरुष/महिला, कलात्मक जोड़ी पुरुष/महिला, कलात्मक समूह पुरुष/महिला, लयबद्ध जोड़ी में प्रतिस्पर्धा की।

Leave a Comment