तृप्ति एवं बबिता के खेल से कानपुर विजेता

 

  • मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य आमंत्रण ओपेन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मेरठ एकादश को 3 रनों से पराजित किया

कानपुर 17 मार्च। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन एवं जिला खेल विभाग की ओर से सयुक्त रूप से आयोजित राज्य आमंत्रण ओपेन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कानपुर ने मेरठ एकादश को रोमांचक संघर्ष के बाद 3 रनों से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 152 रन बनाए। तृप्ति सिंह नेनाबाद 56, बबिता यादव ने 38 एवं निशा वर्मा ने 22 रन बनाए। रिया ने 21 पर 1, नेहा सिंह ने 24 पर 1 विकेट लिया। जवाब में मेरठ एकादश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन ही बन सकी। रिया भाटी ने 63 एवं अमीशा ने 55 रन बनाए। एकता ने  18 पर 1, अनुपम राजपूत, सिद्धि मिश्रा और अर्चना ने एक एक विकेट चटकाया। मैच के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विजेता कानपुर टीम को ट्रॉफी एवं नकद धनराशि (21 हजार) देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बबिता यादव को दिया गया। उन्हें बी डी शुक्ला (सचिव, मैनपुरी) ने पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अशिका चौधरी (मेरठ) को दिया गया। समारोह में खेल विभाग के विजय सिह, सुनील सिंह, डॉ बी.के सिंह, दिनेश कटियार एवं कौशल कुमाआर (सचिव केसीए) विशेष रूप से  उपस्थित रहे।

Leave a Comment