APL U-16 क्रिकेट के उद्घाटन मैच में कानपुर वारियर्स का विजयी आगाज

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • होटल सन्नी को रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से दी शिकस्त

कानपुर, 5 जून। न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नारायना APL-16 का उद्घाटन मुकाबला होटल सन्नी और कानपुर वारियर्स के बीच खेला गया। इसमें कानपुर वारियर्स ने 22 रनों से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में शानदार आगाज किया।

टॉस जीतकर होटल सन्नी ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए कानपुर वारियर्स की टीम ने निर्धारित ओवरो में 141 रन बनाए। जवाब में होटल सन्नी की टीम 119 रन पर आलआउट हो गयी। कानपुर वारियर्स के अभय सिंह ने 36 और आकाश कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया। वारियर्स की ओर से यशराज गुप्ता ने 4 विकेट भी लिए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार अभय सिंह को सुशील मिश्रा के द्वारा दिया गया।

उद्‌धाटन मुकाबले में K.C.A. अध्यक्ष एस. एन० सिंह, पूर्व रणजी खिलाडी राहुल सप्रू, K.C.A प्रतियोगिता सचिव मनीष मेहरोत्रा, सुशील मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदीप सालवान, इति चुर्तुवेदी, राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment