कानपुर वारियर्स और माजिद इलेवन का जीत से आगाज

 

  • धारा रानी मेमोरियल अंडर-12, 14 के तहत खेले गए दो मुकाबले
  • अंडर 12 में कानपुर वारियर्स ने कानपुर पैंथर्स को 8 विकेट से पटखनी दी
  • अंडर 14 में गौरी माजिद ने जीटीबी वारियर्स को 31 रनों से पराजित किया

कानपुर, 15 जून। डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित धारा रानी मेमोरियल अंडर 12-14 के तहत शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। अंडर 12 के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में कानपुर वारियर्स ने कानपुर पैंथर्स को 8 विकेट से पटखनी दे दी, जबकि अंडर 14 में गौरी माजिद ने जीटीबी वारियर्स को 31 रनों से पराजित किया।

डीएवी ग्राउंड पर अंडर 12 प्रतियोगिता के तहत खेले गए मैच में कानपुर पैंथर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर्स में महज 34 रनों पर आलआउट हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 3 रन अथर्व अग्रवाल ने बनाए। वहीं कृष्णा गौतम और रुद्र गुप्ता ने 3-3 तो प्रथम अग्रवाल ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में कानपुर वारियर्स ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हर्ष चौधरी ने 8 और अनिरुद्ध ने 6 रन बनाए। प्रणव ने 2 विकेट लिए। कृष्णा गौतम को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं अंडर 14 के मैच में गौरी माजिद इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम (58), मृदुल (39) और राघवेंद्र (15) की पारियों की मदद से निर्धारित ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। स्पर्श ने 2 और अमन व प्रख्यात ने 1 विकेट लिया। इसके जवाब में जीटीबी वारियर्स की टीम 8 विकेट पर 115 रन ही बना सकी। उसके लिए अमन ने सर्वाधिक 43 और प्रख्यात ने 22 रन बनाए। वहीं माजिद इलेवन की ओर से दिव्यांश ने 3 और शुभम व सार्थक ने 1-1 विकेट लिया। शुभम को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

Leave a Comment