शतरंज की चालों का गवाह बनेगा कानपुर, एक साथ तीन-तीन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

 

7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच 7 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों के लिए होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

कानपुर। आगामी 7 जुलाई से 9 जुलाई तक कानपुर शहर में तीन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पहली प्रतियोगिता 7 से 8 जुलाई तक डॉ विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर ‘अवधपुरी’ में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के “आईसीएसई स्कूल के बालक एवं बालिका भाग लेंगे। 7 जुलाई को बालक वर्ग की प्रतियोगिता खेली जाएगी। इसमें कुल 125 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। वही 8 जुलाई को बालिका वर्ग की प्रतियोगिता होगी। जिसमें 36 बालिकाएं भाग ले रही है।

दूसरी अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 8 जुलाई को बिलाबांग हाई स्कूल शांति नगर में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के 82 खिलाड़ियों ने अपनी प्रविष्टियां दर्ज करा दी हैं। तीसरी जिला स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता आगामी 9 जुलाई को वैदिक धर्म सभा गोविंद नगर में खेली जाएगी। जिसमें 7 वर्ष से कम व 11 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। दोनों वर्गों से प्रथम 4 बालक एवं बालिका का चयन होगा।  11 वर्ष से कम की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि गोरखपुर में 17 से 20 जुलाई तक खेली जाएगी, वहीं 7 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 जुलाई से 12 जुलाई तक नोएडा में खेली जाएगी । चयनित खिलाड़ी इन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Comment