मैत्री मैच में लखनऊ की टीम को 8 अंकों से हराया
कानपुर। कानपुर जिला खो-खो संघ द्वारा आयोजित खो-खो प्रक्षिणन के 6वे दिन खिलाड़ियों की छमता परखने हेतु
रविवार को हर सहाय कॉलेज ग्राउंड में कानपुर और लखनऊ के बीच खो खो के मैत्री मैच का आयोजन किया गया। कानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 8 अंको से पराजित किया। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने कानपुर के 5 खिलाड़ियों को आउट किया। फिर कानपुर ने लखनऊ के 13 खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरी पारी में लखनऊ ने कानपुर के 11 खिलाड़ियों को आउट किया, फिर कानपुर ने लखनऊ के 11 खिलाड़ियों को आउट किया। इस प्रकार कानपुर ने यह मैच 24-16 से जीत लिया। इससे पहले मैत्री मैच का उद्घाटन रणवीर सिंह मलिक और सौरभ गौड़ सचिव कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के द्वारा किया गया। मैच के उपरान्त दोनो टीमों को रजत आदित्य दीक्षित सचिव जिला ओलंपिक संघ ने पुरुस्कृत किया। निर्णायकों की भूमिका अभिमन्यु सिंह, विनय सिंह, भानु,सौरभ, सुशील ने निभाई। इस मौके में शिवलाल यादव, आनंद कुमार, रोहित सोनकर, मनीषा धीर आदि लोग उपस्थित रहे। विपिन सोनकर ने आयोजन का संचालन किया।
