स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए कानपुर टीम का चयन 27 दिसंबर को

 

कानपुर। 2 जनवरी से 5 जनवरी तक बरेली में होने वाली सीनियर पुरुष वर्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए कानपुर मुक्केबाजी टीम का चयन 27 दिसंबर 2023 को स्थानीय ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जाएगा। खिलाड़ियों का वजन व स्वास्थ्य परीक्षण प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा और चयन 12:00 बजे किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, नगर निगम जन्म प्रमाण पत्र,  हाई स्कूल का प्रमाण पत्र साथ लेकर आए और अपने माता-पिता का आधार कार्ड साथ में लेकर आए। खिलाड़ी अल्पना शर्मा बॉक्सिंग प्रशिक्षक ग्रीन पार्क व बॉक्सिंग सचिव कानपुर संजू दीक्षित (7905490581) से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment