राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कानपुर की टीम रवाना

 

 

  • लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 12 से 14 जुलाई तक खेली जाएगी प्रतियोगिता, पूमसे टीम में अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता रामगोपाल बाजपेई भी करेंगे प्रतिभाग

कानपुर, 11 जुलाई। लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के तत्वाधान में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 40वीं सब-जूनियर, 8वीं कैडेट, 42वीं जूनियर, 41वीं सीनियर क्योरुगी और 8वीं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कानपुर ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं और गुरुवार को उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। पूमसे टीम में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ पदक विजेता रामगोपाल बाजपेई भी प्रतिभाग करेंगे। पूमसे टीम इंडिविजुआ में राम गोपाल बाजपेई, प्रणव ओझा, तुषार कुमार, दीपाली सिंह, राखी शर्मा, पेयर में शिवानी राजपाल और प्रणव ओझा,आकाश त्रिवेदी और शालिनी गुप्ता होंगी।

बालक क्योरुगी टीम में मोहमद अरीब अंसारी, अंशुमान शुक्ला, अक्षांश भारती, कृष्ण सिंह, आर्यन सिंह सागर, हार्दिक वर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, हिमांशु गुप्ता, चैतन्य जी टी, कुशाग्र विश्वकर्मा, विनायक दुबे, सात्विक श्रीवास्तव, अक्षत मिश्रा, उमंग भटनागर, कार्तिक प्रजापति, इशांत सिंह, आयुष तिवारी, अभिनव प्रताप राम जी, शौर्य पटेल, प्रबल प्रताप सिंह, प्रियांशी विश्वकर्मा, अश्विन द्विवेदी, अश्विन धर द्विवेदी, अमन रावत, दीपक कुमार, वैभव, मनीष, आदर्श कपूर, जय त्रिपाठी, प्रबल विश्वकर्मा, तुषार सिंह परमार प्रतिभाग करेंगे।

बालिका क्योरुगी टीम में त्रिशा वर्मा, आदरिका त्यागी, भूमिका मिश्रा, श्रेय सिंह, वानिया सिंह, अनन्य कटियार, रिचा देवी, सौम्या मौर्य, आयुषी तिवारी, आर्य तिवारी, अनन्य, साहू, मनशी निषाद, शैल शर्मा, मोहिनी कश्यप, मानवी सिंह, हनी साहू, सरिता शर्मा, दिव्यांशी साहू, शिवानी राजपाल, दीक्षा साहू, आरती देवी प्रतिभग करेंगी।

टीम कोच सुशांत गुप्ता होंगे। ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित प्रदीप सिंह चौहान, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आलोक गुप्ता, पवन सूर्यवंशी, रोहित गुप्ता ने टीम को व कोच को शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment