टाइब्रेकर में केडीएमए वर्ल्ड को हराकर जैपुरिया स्कूल बना अंतर्विद्यालयी फुटबॉल का विजेता

 

  • खिताबी मुकाबला गोलरहित रहने के बाद टाइब्रेकर के जरिए हुआ मैच के विजेता का फैसला
  • जैपुरिया ने 3-1 से जीता खिताबी मुकाबला, रिशित श्रीवास्तव, शौर्य और इब्राहिम ने दागे गोल

कानपुर, 11 जुलाई। सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल में खेली गई सीआईएससीई अंतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को मेजबान जैपुरिया स्कूल ने केडीएमए वर्ल्ड स्कूल को टाइब्रेकर में 3-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

फाइनल मैच में दोनों ही टीमें ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच की समाप्ति पर कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया, जिसमें जैपुरिया टीम ने रिशित श्रीवास्तव, शौर्य और इब्राहिम के शानदार गोल की मदद से 3-1 के स्कोर से विजय प्राप्त की। केडीएमए वर्ल्ड स्कूल के हर्ष और आदित्य यादव ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में केडीएमए वर्ल्ड ने सेंट लॉरेंस उन्नाव को 1-0 से और जैपुरिया स्कूल ने सेंट अलॉयसिस स्कूल को 5-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी, उप प्रधानाचार्य गणेश तिवारी, मधुश्री भौमिक, मुख्य अध्यापक एमके मिश्र, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह तथा सुशील चंद्रा (विभागाध्यक्ष) उपस्थित रहे। मंच का संचालन वीरेंद्र त्रिपाठी ने किया।

Leave a Comment