कलर बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, सर्टिफकेट पाकर खिले चेहरे

 

  • कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन कलर बेल्ट टेस्ट परिणाम घोषित

कानपुर, 30 जून। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन (Kanpur taekwondo association) द्वारा आयोजित कलर बेल्ट टेस्ट (colour belt test) 30 जून 2024 दिन रविवार को स्थानीय सन् साइन पब्लिक स्कूल केशवपुरम, कल्याणपुर कानपुर में संपन्न हुआ, जिसमें 25 क्लब व स्कूलों के 150 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक निर्मल तिवारी को संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, बलराम यादव,बाशुकी नाथ ओझा के द्वारा प्रतीक चिन्ह दिया गया। इस टेस्ट में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, पवन सूर्यवंशी,राम गोपाल बाजपाई, वकील अहमद, कपिल दुबे, सिद्धार्थ मिश्रा, अरून सोनकर, राहुल तिवारी, धर्मेश कुमार,सोनू धानुक,अतुल दुबे, अपर्णा दुबे, आदि लोग मौजूद रहे। यह जानकारी महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने दी।

कलर बेल्ट टेस्ट के परिणाम इस प्रकार है

व्हाइट बेल्ट में इरा गुप्ता,आरोही पांडे,अंशिका कुमारी, प्रखर गैर,राघव गुप्ता,अनमोल गुप्ता,रिद्धिमा वार्ष्णेय,जियांश कावतरा,अर्षप्रीत कौर,सुधांशु मिश्रा, प्रथम, अंश कुमार,अनन्य शर्मा,जयंत यादव, नित्य कटियार द्वितीय और श्रेष्ठ राठौर,उत्कर्ष तिवारी, अयंश सिन्हा तृतीय रहे।

यलो बेल्ट मे अभिश्री शुक्ला,खुशी गुप्ता,सौरभ कुमार,ध्रुव गौतम, सौम्या प्रथम, कुशल श्रीवास्तव,शिवम सोनकर,नंदिनी सिंह गौर द्वितीय और गौरी सिंह,रुद्र प्रताप सिंह, शौर्य,प्रकृति पटेल तृतीय रहे।

ग्रीन बेल्ट में विराट अवस्थी,तनिष्का सोनकर,दीपाली सिंह,प्रत्यय पटेल,इब्राहीम अब्दुल्लाह,शौर्य प्रताप सिंह,नवनीत पाल प्रथम, मानसी तिवारी, कार्तिकेय वर्मा,अथर्व सिंह,राशि पांडेय, द्वितीय, यशस्वी सोनकर,इच्छा कनोजिया,कुणाल पांडे तृतीय रहे।

ग्रीन प्रथम बेल्ट में भाविका त्रिपाठी,मनस्वी त्रिपाठी, कृषा संकेत चवन प्रथम, सृष्टि गुप्ता द्वितीय और आयुष्मान काशीवार तृतीय रहे।

ब्लू बेल्ट मे देवादित्य त्रिपाठी,अंश तिवारी, आदर्श कपूर,सारांश अवस्थी, प्रथम, नीरज थापा,कुशांक सिंह, अभिषेक शुक्ला द्वितीय और शिवांश सिंह, दैविक अग्रवाल, देवश्री त्रिपाठी तृतीय रहे।

ब्लू प्रथम बेल्ट में प्रियांशी दीक्षित,अश्विन धर दिवेदी,शुभा राजपूत, प्रथम, मांडवी मिश्र ,कुशाग्र गुप्ता,तेजस्वी सिंह द्वितीय और अक्षत मिश्र तृतीय रहे।

रेड बेल्ट में देवाशीष दीक्षित,अर्यांशी यादव प्रथम,शगुन राठौर,लोवनीश सिंह द्वितीय और शगुन राठौर,सुगंध सिंह,अर्यांशि यादव,दिव्यान कुमार , तृतीय रहे।

Leave a Comment