- यूपी टी-20 लीग के लिए वी-कॉर्प ग्रुप ने कानपुर की टीम खरीदी, जेके ग्रुप ने वाराणसी, इकाना ग्रुप ने लखनऊ, गौर सन्स ने गोरखपुर, यूफ्लेक्स ने नोएडा और एविएशन स्टार ने मेरठ की टीमें खरीदीं
कानपुर। अगस्त के आखिरी सप्ताह से कानपुर में शुरू हो रही यूपी टी-20 लीग की सभी 6 टीमों के खरीदारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यूपीसीए की इस लिस्ट के अनुसार, कानपुर की टीम को वी-कॉर्प ग्रुप (विमल पान मसाला) ने खरीदा है। वहीं 5 अन्य टीमों के खरीदारों का भी लिस्ट में जिक्र किया गया है। मालूम हो कि यूपीसीए आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 लीग कराने जा रहा है। इसके नियम कायदे सभी आईपीएल जैसे होंगे। 20 अगस्त को खिलाड़ियों और कोच की नीलामी होगी, जबकि लीग 30 अगस्त से शुरू होगी।
सबसे महंगी बिकी कानपुर की टीम, लखनऊ सबसे सस्ती
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में छह टीमों के लिए हुई नीलामी में कानपुर की टीम पर सबसे अधिक बोली लगी। वी-कॉर्प गुप ने नीलामी में कानपुर की टीम के लिए सर्वाधिक 7.20 करोड़ रुपए की बोली लगाई। वहीं सबसे सस्ती टीम लखनऊ की रही जिसे इकाना ग्रुप ने 5.25 करोड़ रुपए में अपने नाम किया। लीग के लिए तय छह टीमों के लिए कुल आठ टीमों ने बिड डाली थी। कानपुर के अलावा जेके ग्रुप ने वाराणसी, गौर सन्स ने गोरखपुर, यूफ्लेक्स ने नोएडा, एविएशन स्टार ने मेरठ और इकाना ग्रुप ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी पर सफल बोली लगाई। बिड में दो अन्य कंपनी नीलगिरी और कनौडिया ग्रुप भी शामिल थी जो टीम खरीदने में नाकाम रहीं।
भारत में अब तक खेली जानी सभी लीग
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहली लीग इंडियन क्रिकेट लीग हुई थी, जो इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से 1 साल पहले 2007 में शुरू हुई थी। वहीं इंडियन क्रिकेट लीग आखिरी बार 2009 में खेली गई थी। इस लीग के बाद अगले साल से आईपीएल की शुरुआत हुए जो दुनिया में लीग और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में क्रांति लाई। आईपीएल के बाद दुनिया में तमाम टी20 लीग की शुरू हुईं। एक नजर उन सभी लीग्स पर…
- इंडियन क्रिकेट लीग- 2007 में शुरू हुई और 2009 में आखिरी सीजन खेला गया
- इंडियन प्रीमियर लीग– 2008 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीजन खेला गया
- कर्नाटक प्रीमियर लीग- 2009/10 में शुरू हुई और अगला सीज़न 13 अगस्त से जारी
- ओडिशा प्रीमियर लीग- 2011 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया
- तमिलनाडु प्रीमियर लीग- 2016 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया
- टी20 मुंबई लीग- 2018 में शुरू हुई और 2019 में पिछला सीज़न खेला गया
- सौराष्ट्र प्रीमियर लीग- 2019 में शुरू हुई और 2022 में पिछला सीज़न खेला गया
- केसीए प्रेसिडेंट कप टी20- 2020-21 में शुरू हुई और 2022 में पिछला सीज़न खेला गया
- आंध्र प्रीमियर लीग- 2022 में शुरू हुई और 2022 में पिछला सीज़न खेला गया
- बड़ौदा टी20 लीग- 2022 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया
- महाराष्ट्र प्रीमियर लीग- 2023 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया.