कानपुर के तैराकों ने जीते 24 पदक

नासिक में खेली गई 5वीं मास्टर्स नेशनल तैराकी चैंपियनिशप में कानपुर का जलवा

राजेश कुमार, प्रणय द्विवेदी और रंजना ने जीते सबसे ज्यादा 3-3 स्वर्ण पदक

कानपुर।
महाराष्ट्र के नासिक में खेली गई 5वीं मास्टर्स नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में कानपुर के तैराकों की मदद से उत्तर प्रदेश मास्टर्स की टी ने 14 स्वर्ण, 8 रजत व दो कांस्य पदकों सहित कुल 24 पदकों पर कब्जा जमाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 3-3 स्वर्ण राजेश कुमार, प्रणय द्विवेदी और रंजना ने जीते। राजेश कुमार ने 40-44 उम्र श्रेणी में, प्रणय द्विवेदी ने 50-54 वर्ष की श्रेणी में तो रंजना ने 60-64 श्रेणी में यह पदक हासिल किए। वहीं अन्य विजेताओं में राम कुमार गुप्त (45-49 श्रेणी) ने 2 रजत, 55-59 श्रेणी में पंकज जैन ने एक स्वर्ण व एक कांस्य, 65-69 श्रेणी में गोविंद प्रधान ने 2 रजत, 65-59 श्रेणी में आरके कमल ने 2 स्वर्ण व एक रजत जीता। वहीं 30-34 वर्ष की श्रेणी में भाविथा बख्शी ने 2 स्वर्ण व एक रजत जीता। 55-59 श्रेणी में सुधी प्रधान ने एक रजत व 2 कांस्य जीते। 60-64 श्रेणी में अलका दीक्षित ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। तैराकी फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक और कानपुर खेल तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी टीम मैनेजर कमलेश अवस्थी को बधाई दी।

Leave a Comment