तरणताल में टैलेंट दिखाएंगे कानपुर के स्विमर्स

 

स्विमिंग कांप्टीशन 2 जुलाई को ऑडनेंस क्लब में

कानपुर। ऑर्डिनेंस स्पोर्ट्स एकेडमी 2 जुलाई दिन रविवार को ऑर्डिनेंस क्लब प्रांगण में स्विमिंग कांप्टीशन का आयोजन करेगी। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के अंतर्गत अंडर 9, अंडर 15, अंडर 21, अंडर 30 और 30 से अधिक आयु के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। हेड कोच सत्येंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में बबलिंग, फ्री स्टाइल 10 मीटर, 15 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के इवेंट आयोजित किए जाएंगे। ऑर्डिनेंस क्लब में स्विमिंग, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, स्केटिंग, म्यूजिक, डांस, योगा, एरोबिक एक्टिविटीज रेगुलर चल रही है।

Leave a Comment