कानपुर के तैराकों ने आगरा में मचाई धूम, राघव ने पूल से कमाए 3 मेडल

 

 

  • कानपुर की टीम ने तीन रजत, तीन कांस्य पदक जीतकर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कानपुर। आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज के तरणताल में 20 से 22 जुलाई तक खेली गई उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड CISCE तैराकी प्रतियोगिता में कानपुर नॉर्थ जोन तैराकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कानपर के तैराकों ने तीन रजत व तीन कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ी। इनमें सेंट अलायसिस के राघव अवस्थी ने अंडर-17 कैटेगरी में दो रजत व एक कांस्य पदक के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि शीलिंग हाउस के देवांश दीक्षित ने अंडर-14 में एक रजत व एक कांस्य पदक जीता तो शीलिंग हाउस के ही रजत कपूर ने अंडर-14 में एक कांस्य पर कब्जा जमाया। इसके अतिरिक्त सेंट अलायसिस के रिदम, केडीएमए वर्ल्ड के हर्ष एवं नमन यादव ने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया। केडीएमए वर्ल्ड के रोहित अवस्थी ने बतौर कोच टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। वहीं कानपुर तैराकी संघ के अवैतनिक सचिव प्रकाश अवस्थी ने प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी की भूमिका निभाई।

राघव अवस्थी।

Leave a Comment