- क्रेज़ी क्राउड और क्रेज़ी रेंजर्स ने भी अपने मुकाबलों में बाजी मारी
- शांतनु सिंह, अमन यादव और आयुष पाठक का शानदार प्रदर्शन
Kanpur 23 March: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर संडे लीग क्रिकेट फॉर स्पार्क कप में रविवार को खेले गए मुकाबलों में मेटाडोर फोम 11, मयूर मिरेकल्स, क्रेज़ी क्राउड और क्रेज़ी रेंजर्स ने शानदार जीत दर्ज की।
मेटाडोर फोम 11 ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
✅ मैच – मेटाडोर फोम 11 बनाम डैम चार्जर्स
स्थान: कानपुर साउथ मैदान
डैम चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन बनाए। चेतन गांधी (60) और आमिर (28) ने अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में मुदित ने 11 रन देकर 2 और संजय ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में, मेटाडोर फोम 11 ने 23.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शांतनु सिंह – 65 रन
बृजेश शर्मा – 34 रन
प्रशांत सेठ – 23 रन
गेंदबाजी में सौरभ गंगवार और प्रमोद पाटिल को 1-1 विकेट मिला। शानदार बल्लेबाजी के लिए शांतनु सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मयूर मिरेकल्स की 7 विकेट से शानदार जीत
✅ मैच – मयूर मिरेकल्स बनाम पार्क इंटरनेशनल
स्थान: सप्रू मैदान
स्पार्क इंटरनेशनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बनाए।
अमन राजपूत – नाबाद 102 रन
यश अरोरा – 40 रन
त्रिभुवन दीक्षित – 37 रन
प्रसून दोसर – 22 रन
गेंदबाजी में आशीष साहू ने 4 विकेट झटके।
जवाब में, मयूर मिरेकल्स ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाकर जीत दर्ज की।
अमन यादव – 81 रन
ओम मिश्रा – 54 रन
रौनक सिंह – 25 रन
मोहम्मद रहमान – नाबाद 56 रन
त्रिभुवन दीक्षित ने 42 रन देकर 2 विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी के लिए आशीष साहू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
क्रेज़ी क्राउड और क्रेज़ी रेंजर्स की जीत
✅ क्रेज़ी क्राउड बनाम आर आर आर वॉरियर्स
क्रेज़ी क्राउड ने आर आर ar वॉरियर्स को 2 विकेट से हराया। अंकुल जैन ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
✅ क्रेज़ी रेंजर्स बनाम 16 तो 60 क्लब
क्रेज़ी रेंजर्स ने 16 तो 60 क्लब को 6 विकेट से हराया। आयुष पाठक ने नाबाद 102 रन की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।