अविनाश यादव बने उत्तर प्रदेश पैरा टीम के कोच

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में निभाएंगे अहम भूमिका

 

Kanpur 23 March: सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर में पी.टी.आई. पद पर कार्यरत अविनाश यादव को आगामी खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के लिए उत्तर प्रदेश पैरा टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 25 से 27 मार्च 2025 तक इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होगी।

राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का अनुभव

अविनाश यादव इससे पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की पैरा प्रतियोगिताओं में बतौर कोच अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उनकी कोचिंग में कई खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे उत्तर प्रदेश कोचिंग टीम में उनका चयन हुआ है।

मिली शुभकामनाएं

अविनाश यादव की इस उपलब्धि पर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की प्रिंसिपल शिखा बनर्जी, वाइस प्रिंसिपल गणेश तिवारी और मधुश्री भौमिक, हेड मास्टर एम.के. मिश्रा, प्रेसीडेंसी टेबल टेनिस यूपी के संजीव पाठक और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय टंडन ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025

इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही यह प्रतियोगिता भारत के उभरते पैरा-एथलीट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगी। उत्तर प्रदेश पैरा टीम को अविनाश यादव के मार्गदर्शन में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

Leave a Comment