कानपुर। जय नारायण विद्या मन्दिर, विकास नगर मे 15 अक्टूबर को कानपुर सब जूनियर जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मे 6 साल से 13 साल तक के बच्चे भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुनील शुक्ला महा सचिव कराटे ऑफ कानपुर 9616449144 पर संपर्क कर सकते है।