- केडीएमए लीग में एचबीटीयू को 66 रनों से पराजित किया
कानपुर, 3 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए लीग के अन्तर्गत एचबीटीयू मैदान में खेले गए ‘बी’ डिवीजन के मैच में कानपुर स्टारलेट नें श्रेयांश सिंह (93 रन), दिग्ग्वजय सिंह (84 रन) एवं देवेन्द्र यादव (25 रन पर 3 विकेट) के शानदार खेल से एचबीटीयू को 66 रनों से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर स्टारलेट ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन बनाए। श्रेयांश सिंह ने 93, दिग्ग्वजय सिंह ने 84 एवं श्याम कुमार ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया गया। वैभव मिश्रा ने 38 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में एचबीटीयू की टीम 37.1 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई। वैभव पेन्गोरिया ने 41, फैज खान ने 35, साहिल सिंह ने 32 एवं उत्कर्ष निर्मल ने 20 रन बनाए। देवेन्द्र यादव ने 25 पर 3 एवं आफताब हुसैन ने 15 रन पर 2 विकेट चटकाए।
अम्पायरिंग/स्कोरिंग कक्षाएं 8 फरवरी से
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अम्पायरिंग / स्कोरिंग कक्षाएं 8 फरवरी से केसीए कार्यालय, चुन्नीगंज, कानपुर में शाम 5:00 बजे से लगेंगी ।