श्रेष्ठ, शिवांश, अनन्या और अग्रिमा का कानपुर टीम में चयन

  

  • चयनित खिलाड़ी आगामी 4 से 7 जुलाई तक वाराणसी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे

कानपुर, 27 जून। स्थानीय जे एम डी स्कूल व कानपुर चेस एसोशिएशन (Kanpur chess association) के संयुक्त तत्वाधान में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की शतरंज चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ यादव 4.5 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि इतने ही अंकों के साथ शिवांश शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं 4 अंक लेकर अनन्या श्रीवास्तव बालिका वर्ग में प्रथम रही तो 3 अंक लेकर अग्रिमा पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन हुआ जो कि आगामी 4 से 7 जुलाई तक वाराणसी (varanasi) में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर (kanpur) का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 29 तारीख को होने वाली 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की चयन प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर हरीश रस्तोगी व सहायक कुसुम शर्मा जी।

परिणाम इस प्रकार रहे

19 वर्ष से कम आयु वर्ग में

बालक वर्ग 

प्रथम स्थान :- श्रेष्ठ यादव (4.5अंक )सेंट जोसेफ स्कूल ।

द्वितीय स्थान :- शिवांश शर्मा ( 4.5 अंक) श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी ।

तृतीय स्थान:- अरिहंत राय चौधरी ( 4 अंक ) डी पी एस कल्याणपुर ।

बालिका वर्ग 

प्रथम स्थान :- अनन्या श्रीवास्तव (4 अंक) डॉ० वी स्व एजू सेंटर किदवई नगर।

द्वितीय स्थान:- अग्रिमा पटेल ( 3 अंक ) डॉ वी स्व एजू सेंटर ।

तृतीय स्थान:- सांनवी ओमर ( 3 अंक ) बिलाबांग हाई स्कूल।

विशेष पुरस्कार

11 वर्ष से कम

श्रेयांश शर्मा ( 3 अंक )श्री राम एजुकेशन सेंटर।

शिवांश राठौर ( 2 अंक ) एलन हाउस स्कूल पनकी। 

15 वर्ष से कम 

अथर्व सोनवानी ( 4 अंक) डॉ० वी स्व एजू सेंटर ।

आरव सिंह (3 अंक ) गुरु हर राय स्कूल 

अक्षरा गुप्ता ( यू पी किराना सेवा समिति)।

 

Leave a Comment