मयूर मिरेकल्स एवं क्रेजी रेंजर्स फाइनल में

 

  • TSH चैलेंजर ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मयूर मिरेकल्स ने पटेल प्रॉपर्टीज को 80 रन से और क्रेजी रेंजर्स ने कलावती सुपर किंग्स को 6 विकेट से पराजित किया

Kanpur, 26 June: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित फर्स्ट आजाद कुमार जैन मेमोरियल tsh चैलेंजर ट्रॉफी (challengers trophy) के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में जीत के साथ मयूर मिरेकल्स एवं क्रेजी रेंजर्स की टीमें फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। मयूर मिलेकल्स ने पटेल प्रॉपर्टीज को 80 रनों से, जबकि क्रेजी रेंजर्स ने कलावती सुपर किंग्स को 6 विकेट से पराजित किया।

बीसीए मैदान गंगा बैराज (ganga bairaj) पर खेले गए सेमी फाइनल (semifinal) मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूर मिरेकल्स की टीम ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए। धनंजय यादव ने 41, देवेंद्र यादव ने 30 एवं मोहम्मद शारिम ने 25 रनों का योगदान दिया। पटेल प्रॉपर्टीज की तरफ से दिव्य प्रकाश ने 41 पर 4, आकर्षण शुक्ला ने 20 पर 2 एवं नितिन यादव ने 35 रन पर 2 विकेट लिए। प्रति उत्तर में पटेल प्रॉपर्टीज की टीम 13.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी। इसमें सुमित सिंह राठौड़ ने 18, दिव्य प्रकाश एवं अमन भदोरिया ने 13-13 रन बनाए। मयूर मिरेकल्स की तरफ से भारत स्वास्थ्य ने 26 पर 3, मोहम्मद शारीम ने 7 पर 2, मोहम्मद बासित ने 13 पर 2 एवं अरिजीत दुबे ने 23 रन पर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद शारीम को प्रदान किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कलावती सुपर किंग्स ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 120 रन बनाए, जिसमें आदित्य दीक्षित ने 22 रनों का योगदान दिया। क्रेजी रेंजर्स की तरफ से समन्वय दीक्षित ने 15 पर 2 एवं शौर्य सिंह ने 17 रन पर 2 विकेट लिए। प्रति उत्तर में क्रेज़ी रेंजर्स की टीम ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 121 बनाते हुए मैच पर कब्जा जमाया। रौनक सिंह ने 34, सौरभ त्रिपाठी ने 22 एवं सत्य प्रकाश ने 19 रन बनाए। कलावती सुपर किंग्स की तरफ से कृष्ण मोहन 13 पर 1 एवं सौरभ सिंह ने 18 रन पर एक विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच समन्वय दीक्षित को मिला।

Leave a Comment