- 6 जुलाई से 14 जुलाई तक रोम में आयोजित होगी प्रतियोगिता
कानपुर, 28 जून। अन्तराष्ट्रीय टेबल टेनिस (table tennis) खिलाड़ी एवं विजेता व यू पी टी टी एसोसिएसन के अध्यक्ष संजीव पाठक एवं अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्वर्ण पदक विजेता गीता टण्डन कपूर 6 जुलाई से 14 जुलाई तक रोम (rome) मे होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (world masters table tennis championship) में भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। संजीव पाठक ने यूपी टेबल टेनिस को एक नया आयाम दिया है और यहाँ के युवाओ को प्रशिक्षित किया है तथा उन्हे नई दिशा प्रदान की हैं। वहीं गीता टण्डन कपूर ने देश के लिए कई स्वर्ण पदक (gold medal) जीते हैं और कानपुर शहर (kanpur), प्रदेश, एवं देश का नाम रोशन किया है।
वर्ल्ड मास्टर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए एवं उसमें सफल होने की कामना करने वालों के लगातार संदेश आ रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से आयकर विभाग के अधिकारी, दादानगर कोऑपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर, संजय टंडन, आशीष कपूर, सुनील सिंह, अनुराग जायसवाल, अवनीश इत्यादि लोग शामिल हैं।