सत्यम एवं हार्दिक के खेल से कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन विजयी

 

 

कानपुर, 7 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० लीग के. अन्तर्गत एच०बी०टी०यू० मैदान में खेले गए ‘बी’ डिवीजन के मैच में कानपुर स्पोंटिंग यूनियन नें सत्यम सिंह (65 रन नाबाद), हार्दिक मिश्रा (61 रन नाबाद) एवं सुमित सिंह (29 रन पर 3 विकेट) के बदौलत से एच०बी०टी०यू० को 9 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एच०बी०टी०यू० ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाए। उत्कर्ष निर्मल ने 54 एवं शिवम सिंह ने 31 रन का योगदान दिया। सुमित सिंह ने 29 पर 3 एवं आर्यन शर्मा ने 20 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर स्पेंटिंग यूनियन ने सत्यम और हार्दिक की बल्लेबाजी के दम पर 19 ओवर में 1 विकेट पर 146 रन बनाकर जीत हासिल की। एकमात्र विकेट निखिल यादव ने 18 रन देकर हासिल किया। 

अम्पायरिंग/स्कोरिंग कक्षाएं आज से

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि अम्पायरिंग / स्कोरिंग कक्षायें 8 फरवरी-2024 से के0सी0ए0 कार्यालय, चुन्नीगंज, कानपुर में शाम 5:00 बजे से लगेंगी।

Leave a Comment