- गाजियाबाद में हुआ राज्य स्तरीय टूर्नामेंट, खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कानपुर, 07 जुलाई।
5 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक दिव्या ज्योति डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में आयोजित स्पेशल ओलंपिक भारत – राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर स्पेशल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक (5 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कांस्य) अपने नाम किए।
प्रेरणा स्पेशल स्कूल के खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन
प्रेरणा स्पेशल स्कूल, कैंटोनमेंट बोर्ड के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया।
ब्वॉयज टीम के खिलाड़ी—
कृष्णा अग्रवाल, आदर्श मल्होत्रा, हाशिम अली, निहाल अहमद ने स्वर्ण पदक जीते।
रक्षन शुक्ला ने रजत पदक,
जबकि मिहिर सिन्हा, अंश सनेजा और मोहम्मद जव्वाद ने कांस्य पदक हासिल किए।
गर्ल्स टीम की ओर से—
मिज़न अली ने गोल्ड,
वैष्णवी ने सिल्वर,
और प्रगति शर्मा ने ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया।
सम्मान समारोह में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पहनाए पदक
इस प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह में स्पेशल ओलंपिक भारत की सीईओ श्रीमती मल्लिका नड्डा, उत्तर प्रदेश चेयरमैन श्री मुकेश शुक्ला, एरिया डायरेक्टर श्री संजीव दोहरे एवं डॉ अश्जन (जेडी डेंटल कॉलेज) द्वारा विजेताओं को पदक पहनाए गए।
कोचों और अधिकारियों ने दी बधाई
कानपुर स्पेशल टीम की इस उपलब्धि पर टीम कोच सत्येंद्र सिंह यादव, कल्पना सिंह और कृष्णा शर्मा को विशेष रूप से बधाई दी गई। कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशाषी अधिकारी श्री स्टीफन पी.डी, सह-मुख्य अधिशाषी अधिकारी श्री अभिषेक बिन, नमिता उपाध्याय, श्री लखन लाल ओमर, वंदना सिन्हा और अमित यादव तथा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शिखा अग्रवाल और फिजियोथेरेपिस्ट सुब्रतो भद्रा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।