- उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आगरा में संपन्न हुई राज्य हैंडबॉल व स्केटिंग प्रतियोगिता
कानपुर, 8 सितंबर। उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित राज्य हैंडबॉल व स्केटिंग प्रतियोगिता 7 व 8 सितंबर 2024 को आगरा में सम्पन्न हुई। इसमें कानपुर प्रेरणा स्पेशल स्कूल से दिव्यांग खिलाड़ी हासिम, बिलाल, युवराज, दीपक, अरमान ने सिल्वर मेडल और स्केटिंग मे आदर्श मल्होत्रा ने 100 मीटर मे गोल्ड, 50 मीटर में सिल्वर, जी डी गोयनका से पार्थ खंडेलवाल ने 50 मीटर मे सिल्वर और 100 म्मीटर मे गोल्ड मेडल जीता।
मुख्य अतिथि अंबेडकर यूनिवर्सिटी कुलपति आशु रानी, यूपी एसओबी अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, संजीव दोहरे द्वारा सभी विजेताओं को मेडल पहनाया गया। कानपुर यूपी टीम कोच सत्येंद्र सिंह यादव को भी स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पदक जीतने पर कैंटोमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफिन पी डी सह-अधिशासी अधिकारी अभिषेक बिन, नामित उपाध्यक्ष लखन लाल ओमार, कार्यालय अधीक्षक वंदना सिन्हा, अमित यादव, स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.शिखा अग्रवाल, फिजियोथैरेपिस्ट सुब्रतो भद्रा, कल्पना, अल्पना, अनूप यादव, अल्पना चौधरी, अमरीश तिवारी, कृष्णा शर्मा, मनोज सिंह, विशाल, दिनेश, कुलदीप, सौरभ, कानपुर क्रीड़ा भारती से संजीव पाठक, सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, अरून दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, गगन बाजपेई,कमलेश यादव ने बहुत बहुत बधाई दी।