- राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश का मान
कानपुर, 29 जनवरी।
स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्पेशल एथलेटिक्स टीम चयन प्रतियोगिता में कानपुर स्पेशल एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 28 व 29 जनवरी 2026 को गणेश स्टेडियम, मथुरा में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेशभर से प्रतिभाशाली विशेष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कानपुर टीम की पदक तालिका ने किया प्रभावित
प्रतियोगिता में कानपुर एथलेटिक्स टीम ने 7 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज पदक जीतकर अपनी मजबूत तैयारी और खिलाड़ियों की प्रतिभा का परिचय दिया। टीम के प्रदर्शन ने न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
बॉयज टीम का दमदार प्रदर्शन
बॉयज वर्ग में
पार्थ खंडेलवाल ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक
ओम सिंह ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण और 100 मीटर में रजत पदक
युवराज चौरसिया ने 200 मीटर और लॉन्ग जंप में दो स्वर्ण पदक
निहाल अहमद ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण और 100 मीटर में कांस्य
अरमान (200 मीटर), अंश सनेजा (100 मीटर) और एकाग्र शुक्ला ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में योगदान दिया।
गर्ल्स टीम ने भी जीते स्वर्ण पदक
गर्ल्स वर्ग में
सोनाक्षी सिंह ने शॉटपुट में स्वर्ण पदक
सिमरन ने स्टैंडिंग जंप में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
पदक वितरण और सम्मान
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को स्पेशल ओलंपिक उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला, एरिया डायरेक्टर श्री संजीव दोहरे, ट्रेनिंग इंचार्ज श्री मनोज सिंह एवं कोऑर्डिनेटर इंद्रपाल द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को मिली बधाई
टीम के कोच सत्येंद्र सिंह यादव और मैनेजर शिवम गुप्ता सहित सभी खिलाड़ियों को मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री स्टीफन पी.डी., संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री कल्लूल हजारिका, लखन लाल ओमर, ऑफिस सुपरिटेंडेंट वंदना सिंहा, प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल एवं सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट सुब्रतो भद्रा ने पदक जीतने पर शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।