- U 19 बॉयज में कानपुर साउथ तो गर्ल्स में कानपुर नॉर्थ बना विजेता
कानपुर, 22 जुलाई। बनारस में चल रही खो खो रीजनल प्रतियोगिता में कानपुर साउथ का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के तहत खेले गए U 19 बॉयज के फाइनल मैच में कानपुर साउथ ने कानपुर नॉर्थ को 3 प्वाइंट से हरा कर ट्रॉफी जीती। वही बालिकाओं में कानपुर नॉर्थ ने कानपुर साउथ को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया। वही यूपी किराना के बच्चो का प्रदर्शन भी शानदार रहा। इस मौके पर यूपी किराना की प्रिंसिपल रागनी राठौर ने बच्चो को बधाई दी और यूपी किराना के स्पोर्ट्स डिपार्टमेट ने भी बच्चो को बधाई दी।