सागर के तूफानी शतक से कानपुर साउथ की धमाकेदार जीत

 

 

  • के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन के मुकाबले में ओलंपिक रजिस्टर्ड क्लब को 9 विकेट से पराजित किया

 

Kanpur 4 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन के मुकाबले में कानपुर साउथ ने ओलंपिक रजिस्टर्ड क्लब को 9 विकेट से पराजित किया। इस शानदार जीत में सागर शर्मा ने नाबाद 122 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के जड़े।

ओलंपिक रजिस्टर्ड क्लब ने रखा था मजबूत स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओलंपिक रजिस्टर्ड क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। शुभम चौधरी (59), भव्य तिवारी (44) और उत्कर्ष यादव (36) ने अच्छी पारियां खेलीं। वहीं, अमन सिंह भदौरिया (23), शाश्वत बंदोह (22) और अरमान तिवारी (32 नाबाद) ने उपयोगी योगदान दिया। कानपुर साउथ के गेंदबाज आशुतोष पाण्डे ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

कानपुर साउथ की जबरदस्त बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर साउथ की टीम ने महज 27.1 ओवरों में 1 विकेट खोकर 230 रन बना लिए। अमन यादव ने 58 रनों की पारी खेली, जबकि रौनक सिंह 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत में सागर शर्मा की पारी ने अहम भूमिका निभाई। ओलंपिक रजिस्टर्ड क्लब की ओर से शुभम चौधरी को 50 रन पर 1 विकेट मिला।

 

Leave a Comment