- तरुण क्लब को 4 विकेट से हराकर कानपुर साउथ का सेमीफाइनल में प्रवेश
Kanpur 13 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध ओलंपिक रजि० क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में कानपुर साउथ ने तरुण क्लब को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत में अंश तिवारी (95 रन) और अनुज पाल (32 रन पर 5 विकेट) का योगदान अहम रहा।
तरुण क्लब की पारी:
तरुण क्लब ने 35 ओवरों में 194 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए।
प्रमुख बल्लेबाज: अमित शर्मा (53 रन), सुयश सिंह (36 रन), पियूष मिश्रा (31 रन), जयदीप सिंह (23 रन), सक्षम कुशवाहा (20 रन)।
अनुज पाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 5 विकेट लिए।
कानपुर साउथ की पारी:
कानपुर साउथ ने 34.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्रमुख बल्लेबाज: अंश तिवारी (95 रन), अमन यादव (34 रन), रौनक सिंह (29 रन), शिवांशु सचान (30 रन नाबाद)।
तरुण क्लब के गेंदबाजों में ईशान मिश्रा ने 34 रन पर 3 विकेट और जेबान अंसारी ने 35 रन पर 2 विकेट लिए।
परिणाम:
कानपुर साउथ 4 विकेट से विजयी। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अनुज पाल को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मिला।