अंश तिवारी और अनुज पाल के शानदार प्रदर्शन से कानपुर साउथ सेमीफाइनल में पहुंचा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • तरुण क्लब को 4 विकेट से हराकर कानपुर साउथ का सेमीफाइनल में प्रवेश

Kanpur 13 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध ओलंपिक रजि० क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में कानपुर साउथ ने तरुण क्लब को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत में अंश तिवारी (95 रन) और अनुज पाल (32 रन पर 5 विकेट) का योगदान अहम रहा।

तरुण क्लब की पारी:

तरुण क्लब ने 35 ओवरों में 194 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए।

प्रमुख बल्लेबाज: अमित शर्मा (53 रन), सुयश सिंह (36 रन), पियूष मिश्रा (31 रन), जयदीप सिंह (23 रन), सक्षम कुशवाहा (20 रन)।

अनुज पाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 5 विकेट लिए।

कानपुर साउथ की पारी:

कानपुर साउथ ने 34.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

प्रमुख बल्लेबाज: अंश तिवारी (95 रन), अमन यादव (34 रन), रौनक सिंह (29 रन), शिवांशु सचान (30 रन नाबाद)।

तरुण क्लब के गेंदबाजों में ईशान मिश्रा ने 34 रन पर 3 विकेट और जेबान अंसारी ने 35 रन पर 2 विकेट लिए।

परिणाम:

कानपुर साउथ 4 विकेट से विजयी। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अनुज पाल को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मिला।

 

Leave a Comment