- यूनाइटेड चैंपियंस लीग में फीनिक्स का एकतरफा दबदबा
कानपुर, 27 दिसंबर।
यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) के एक लीग मुकाबले में कानपुर साउथ फीनिक्स यूसीएल ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए रेंजर्स यूसीएल को 115 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में फीनिक्स की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपना वर्चस्व साबित किया।
अमर पांडे का तूफान, चंद्र भाल का अहम योगदान
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर साउथ फीनिक्स की टीम ने 22.5 ओवर में 183 रन बनाकर मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज अमर पांडे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 42 रन ठोक दिए, उनका स्ट्राइक रेट 247 से अधिक रहा। मध्यक्रम में चंद्र भाल सिंह ने 32 रन और शुभम तिवारी ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली।
प्रतीक और आकाश की कोशिशें बेकार
रेंजर्स यूसीएल की ओर से गेंदबाजी में प्रतीक गुप्ता और आकाश सिंह ने संघर्ष करते हुए 3-3 विकेट झटके, लेकिन अन्य गेंदबाज फीनिक्स के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में असफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी रेंजर्स यूसीएल
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेंजर्स यूसीएल की टीम फीनिक्स के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज 17.1 ओवर में 68 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए प्रतीक गुप्ता ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
गुरी और अमित गुप्ता की कातिलाना गेंदबाजी
कानपुर साउथ फीनिक्स की जीत में गेंदबाजों की भूमिका निर्णायक रही। गुरी ने शानदार लाइन-लेंथ के साथ 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट झटके। अमित गुप्ता ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अंत में अमन सिंह ठाकुर ने 2 विकेट लेकर रेंजर्स की पारी का अंत कर दिया। गुरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
कानपुर साउथ फीनिक्स यूसीएल: 183/10 (22.5 ओवर)
अमर पांडे 42, चंद्र भाल 32
प्रतीक गुप्ता 3/23
रेंजर्स यूसीएल: 68/10 (17.1 ओवर)
प्रतीक गुप्ता 24
गुरी 3/9, अमित गुप्ता 3/18