- नवम पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के चार क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रोमांचक जीत
कानपुर, 11 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं कानपुर क्रिकेटर्स क्लब द्वारा आयोजित ‘नवम पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता’ के चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज खेले गए, जिनमें कानपुर साउथ, के.डी.एम.ए., आदर्श क्लब एवं रोवर्स क्लब ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। चारों मैचों में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कानपुर साउथ का प्रभावी प्रदर्शन
मैदान: कानपुर साउथ
ओलम्पिक रजि. ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 125 रन बनाए। अनुज सिंह परिहार ने 38, यश अरोरा ने 18 रन बनाए।
कानपुर साउथ की ओर से अभिषेक यादव ने 19 रन पर 4 विकेट, शौर्यदीप ने 2 और एकलव्य यादव ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में कानपुर साउथ ने 3 विकेट पर 128 रन बनाकर 14.2 ओवर में मैच जीत लिया। अंश तिवारी ने 20, अर्पित साहू ने नाबाद 32 और अमन यादव ने नाबाद 30 रन बनाए। ओलम्पिक की ओर से जेवान अंसारी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव रहे।
आदर्श क्लब की धाक
मैदान: कानपुर साउथ
कानपुर क्रिकेटर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए।आकाश त्रिवेदी ने 58, रिकू ने 25 और जिम्मी चक ने 21 रन बनाए। गेंदबाज़ी में मृदुल सचान ने 2 विकेट लिए। आदर्श क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। देवेश तिवारी ने शानदार 86 रन, दिग्विजय सिंह ने 22 और सत्येन्द्र यादव ने नाबाद 15 रन बनाए। कानपुर क्रिकेटर्स की ओर से समन्वय दीक्षित ने 2 विकेट लिए। आदर्श क्लब 5 विकेट से विजयीहुआ और मैन ऑफ द मैच देवेश तिवारी को मिला।
KDMA की शानदार जीत
मैदान: राष्ट्रीय
के.डी.एम.ए. ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 108 रन बनाए। आदर्श सिंह 43 और सुधांशु ने 31 रन बनाए। विनर्स क्लब की ओर से मिशम अब्बास और ऋषभ यादव ने 2-2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करते हुए विनर्स क्लब की टीम 94 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रांजुल शुक्ला 21 और कृष्ण मिश्रा 12 रन बना सके। के.डी.एम.ए. की ओर से सतनाम सिंह और सौरभ सिंह ने 3-3 विकेट तथा आदर्श सिंह ने 2 विकेट लिए। के.डी.एम.ए. 14 रनों से विजयी रहा और मैन ऑफ द मैच आदर्श सिंह बने।
रोवर्स क्लब की तूफानी जीत
मैदान: राष्ट्रीय
पी.ए.सी. ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 97 रन बनाए। अनमोल रतन मिश्रा ने 37 और कुमार विनायक सिंह ने 32 रन बनाए। रोवर्स की ओर से सुव्रत प्रसाद तिवारी और रोहित सिंह यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में रोवर्स क्लब ने मात्र 9 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की। जतिन शर्मा 18, रोहित सिंह यादव नाबाद 35 और युवराज पांडे नाबाद 35 रन बनाए।परिणाम रोवर्स क्लब 9 विकेट से विजयी हुआ और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित सिंह यादव को मिला।