अंश के खेल से कानपुर साउथ क्वार्टरफाइनल में

 

  • कानपुर साउथ ने पी० ए० सी० को 7 विकेट से हराया

Kanpur 11 November: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से जुड़ी ओलम्पिक रजि० क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के एक रोमांचक मुकाबले में कानपुर साउथ ने पी० ए० सी० को 7 विकेट से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

अंश तिवारी का शानदार प्रदर्शन

इस जीत में अंश तिवारी ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 96 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा रौनक सिंह ने 46 रन और अमन यादव ने नाबाद 23 रन बनाए।

गेंदबाजी में मीशम अब्बास का कमाल

गेंदबाजी में भी कानपुर साउथ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मीशम अब्बास ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि शौर्यदीप पाण्डे और अनुज पाल ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

संक्षिप्त स्कोर

पी० ए० सी०: 9 विकेट पर 177 रन (35 ओवर)

शिवम शर्मा: 44 रन, अनमोल रतन: 34 रन

गेंदबाजी: मीशम अब्बास (35 रन पर 3 विकेट), शौर्यदीप पाण्डे (23 रन पर 2 विकेट), अनुज पाल (32 रन पर 2 विकेट)

कानपुर साउथ: 3 विकेट पर 180 रन (30.2 ओवर)

अंश तिवारी: 96 रन, रौनक सिंह: 46 रन, अमन यादव: 23 रन नाबाद

गेंदबाजी: आदर्श श्रीवास्तव (5 रन पर 1 विकेट), मो० ईशान खान (17 रन पर 1 विकेट)

प्लेयर ऑफ द मैच: अंश तिवारी

 

Leave a Comment