आयुष-उपेन्द्र की बल्लेबाज़ी से कानपुर साउथ को शानदार जीत

 

 

  • केडीएमए लीग सीनियर डिवीजन में 7 विकेट से हराया कानपुर क्रिकेटर्स को

 

Kanpur 15 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन मुकाबले में आज कानपुर साउथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर क्रिकेटर्स को 7 विकेट से पराजित किया। इस जीत के हीरो रहे आयुष पाठक और उपेन्द्र यादव, जिन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़े।

दीक्षित और त्रिवेदी की शतकीय पारियाँ

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर क्रिकेटर्स ने 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। टीम के लिए समन्वय दीक्षित ने 101 और आकाश त्रिवेदी ने नाबाद 103 रनों की शानदार पारियाँ खेलीं। मो. बासित को एक विकेट मिला।

कानपुर साउथ की ताबड़तोड़ शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर साउथ की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। आयुष पाठक ने 86 रन और उपेन्द्र यादव ने 68 रन की शानदार पारियाँ खेलीं। सागर शर्मा ने 39 और प्रथ्वीराज चौहान ने नाबाद 26 रन बनाए। टीम ने सिर्फ 28.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 250 रन बना लिए।

प्रशांत ने लिए 2 विकेट

कानपुर क्रिकेटर्स की ओर से प्रशांत अवस्थी ने 52 रन देकर 2 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज़ों को सफलता नहीं मिली।

परिणाम: कानपुर साउथ ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।

 

Leave a Comment