विजिटर्स पर भारी कानपुर के शटलर्स

 

  • योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट 1st अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता गणेशा इको कप का शुभारंभ
  • कानपुर के नमन, निखिल, प्रखर, आर्यन, अभिनंदन, प्रतीक, देवादित्य ने जीत से की शुरुआत

कानपुर। ग्रीनपार्क के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार को योनेक्स सनराइज फर्स्ट जूनियर अंडर-19 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता ‘गणेशा इको कप’ का शुभारंभ हुआ।प्रतियोगिता के पहले दिन कानपुर के खिलाड़ियों ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की।

अतिथियों ने भी कोर्ट पर आजमाए हाथ।

 

कानपुर के नमन यादव ने कौशांबी के अंकुश चतुर्वेदी को 30-26, निखिल पाल ने उन्नाव के स्वर यादव को 30-15, अभिनंदन त्रिपाठी ने बांदा के फैजान अली को 30-14, आर्यन सिंह ने मेरठ के धनंजय सिंह को 30-28, प्रतीक चतुर्वेदी ने लखनऊ के मानिक सिंह को 30-26, प्रखर मौर्य ने लखनऊ के ऋषभ राज को 30-16, देव आदित्य गुप्ता ने गाजीपुर के सुमित यादव को 30-28 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

खिलाड़ियों से भी मिले अतिथि।

 

अन्य मैचों में कार्तिक त्यागी (कानपुर) ने कन्हैया गुप्ता (बांदा) को 30-13, आयुष पंकज (शाहजहांपुर) ने कुशाग्र यादव (बदायूं) को 30-11, देवेंद्र सिंह (ललितपुर) ने निशांत ठाकुर (कानपुर) को 30-14, भूमेश उतरानी (लखनऊ) ने आयुष तिवारी (उन्नाव) को 30-18, एल्विन एंटो थोमस (कौशांबी) ने अमृतांशु तिवारी (कानपुर) को 30-16, मो. मोबाशिरुल (गोरखपुर) ने अरबाज खान (कानपुर) को 30-12, ध्रुव कुमार पाल (गाजियाबाद) ने विष्णु कांत प्रजापति (गाजीपुर), दिविज सिंह (लखनऊ) ने यथार्थ पाल (कानपुर) को 30-08, स्वास्तिक त्रिवेदी (रायबरेली) ने अनिकेत कश्यप (उन्नाव) को 30-24, मानव आदित्य चौहान (आगरा) ने प्रांशु सिंह चौहान (कानपुर) को 30-14, भावय बघेल (इटावा) ने विवेक (सहारनपुर) को 30-10, सत्यम कटियार (उन्नाव) ने अथर्व निगम (कानपुर) को 30-13, क्षितिज बाजपेई ( लखनऊ) ने हरमोहन (कानपुर) को 30-10, सौर यादव (मेरठ) ने राजवर्धन सिंह (बहराइच) को 30-22 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में कानपुर की सिद्धि झा ने कानपुर की ही साक्षी सिरोही को 30-08 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। अगले दौर के मैच शुक्रवार को खेले जाएंगे।

अतिथियों ने बैडमिंटन खेलकर बढ़ाया हौसला।
विभिन्न अतिथियों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा।

इससे पहले उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सुधीर, डायरेक्टर जनरल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नीलेश द्विवेदी, सीएस गणेशा इकोस्फीयर लि भारत सजनानी, खेल उपनिदेशका मुद्रिका पाठक, राघव अग्रवाल, डा. ए के अग्रवाल, सुशील गुप्ता, डीपी सिंह, केवल खन्ना, शशि शेखर, नवीन गुप्ता, अजेन्द्र राय ने प्रदेशभर से आए 273 प्रतिभावान खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। आए हुए गणमान्यों ने खेल को बढ़ावा देने के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया।

अतिथियों का किया गया सम्मान।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतियोगिता संचालन सचिव महीप सक्सेना, एग्जीक्यूटिव सचिव सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, कोषाध्यक्ष केशव द्विवेदी, संयुक्त सचिव आशीष गौड, कोच, केडीबीए रमेश यादव, अरुण दुबे, हेमंत तिवारी, रितिका ठक्कर, ज्योति शर्मा, शैफाली कुमारी, मो. रुमाल, अनुज कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment