परफेक्ट रहे कानपुर के शूटर्स के निशाने, मेडल भी जीता और दिल भी

 

21वीं प्री यूपी स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में नंदिनी ने गोल्ड, वान्या ने सिल्वर और बॉयज टीम इवेंट ने जीता ब्रांज 

कानपुर। 23 जून से 26 जून तक नोएडा के प्रोमेथियस स्कूल में आयोजित 21वीं प्री यूपी स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के शूटर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीन मेडल्स पर कब्जा जमाया। वहीं, कुल 16 शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया, जो 18 जुलाई से 26 जुलाई के बीच दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में होगी।

पदक जीतने वालों में सबसे पहला नाम नंदिनी का है, जिन्होंने जूनियर बालिका वर्ग के अंतर्गत एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर शहर का गौरव बढ़ाया। वहीं, सब जूनियर बालिका वर्ग में वान्या जिंदल ने एयर राइफल में सिल्वर मेडल जीता। वहीं बॉयज कैटेगरी के एयर पिटस्ट टीम इवेंट में अविरल निगम, रुद्र प्रताप,हर्षित सिंह की तिकड़ी ने ब्रांज मेडल जीता। एकेडमी के कोच एवं सचिव अमर निगम ने सभी शूटर्स एवं पदक विजेताओं को शुभकामना देते हुए उनके स्टेट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन का विश्वास जताया।

द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी की ओर से इस प्रतियोगिता में 16 शूटर्स ने प्रतिभाग किया। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिद्धि विनायक, नवनीत अहिरवार, आदित्य वर्मा, नीतिका शर्मा, अंजलि, वान्या जिंदल, अजीत पाल एवं मयंक खरे ने हिस्सा लिया। वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अविरल निगम, शैलजाकांत, रुद्र प्रताप सिंह, नंदिनी निगम, कृष्णा, अनन्या सिंह, हर्षित सिंह और गर्वित विश्वकर्मा ने भाग लिया तथा अच्छे स्कोर के साथ स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी किया।

Leave a Comment