विकास, राजेश, शुभम व अरुण कानपुर शतरंज टीम में चयनित

महिला वर्ग में अनन्या और आराध्या का हुआ चयन, सभी खिलाड़ी सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का करेंगे प्रतिनिधित्व 

कानपुर। 
कानपुर चेस एसोसिएशन के अंतर्गत रविवार को खेली गई सीनियर वर्ग की चयन प्रतियोगिता में कुल 26 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें विकास निषाद , राजेश शर्मा, शुभम सक्सेना व अरुण प्रताप सिंह का चयन पुरुष वर्ग में हुआ. वहीं महिला वर्ग में अनन्या श्रीवास्तव व आराध्या सचान चयनित हुई। यह सभी चयनित खिलाड़ी 2023 में आयोजित होने वाली सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी और बताया चयनित खिलाड़ी खिलाड़ियों का प्रवेश शुल्क व किराया भत्ता कानपुर चेस एसोसिएशन द्वारा दिया जाएगा।

सिद्धार्थ राठौर ने किया बड़ा उलटफेर 

स्थानी वैदिक धर्म सभा गोविंद नगर में आयोजित प्रतियोगिता के तहत रविवार को खेले गए मुकाबलों में मुख्य आकर्षण दसवें बोर्ड पर प्रथम राउंड में जूनियर खिलाड़ी सिद्धार्थ राठौर ने रेटेड खिलाड़ी प्रशांत शुक्ला को हराकर उलटफेर करना रहा। 5 राउंड के उपरांत सभी चयनित खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र कानपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी बाल गोविंद अवस्थी द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता की चीफ आर्वीटर श्रीमती कुसुम शर्मा ने महिला एवं पहली बार भाग ले रहे जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।‌ इस प्रतियोगिता में सहायक आर्बिटर की भूमिका मोहम्मद सुलेमान ने निभाई।

सर्टिफिकेट पाकर खिले खिलाड़ियों के चहरे

प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम:

पुरुष वर्ग 
प्रथमः विकास निषाद 4.5 अंक
द्वितीयः राजेश शर्मा 4 अंक
तृतीयः शुभम सक्सेना 4 अंक
चतुर्थः अरुण प्रताप सिंह 4अंक

महिला वर्ग 
प्रथमः अनन्या श्रीवास्तव 3अंक
द्वितीयः आराध्य सचान 2 अंक

जूनियर वर्ग 
प्रथम:- शिवांश शर्मा
द्वितीय:- अथर्व सोनवानी

Leave a Comment