गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में होगा आयोजन, बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
कानपुर। कानपुर सहोदया समिति के अंतर्गत गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा आयोजित खो खो बालक अंडर 14 टूर्नामेंट का आयोजन 3 और 4 मई 2023 को आयोजित किया जा रहा है। इसमें सीबीएससी जोन ए के विभिन्न स्कूल भाग लेंगे। शनिवार को गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में टूर्नामेंट से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूलों के कोच/ मैनेजर के साथ बैठक में आयोजन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। इस उपलक्ष्य पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल लकी जैन, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सौरभ गौर, कानपुर खो-खो संघ के संयुक्त सचिव विपिन सोनकर, रोहित सोनकर, किशन अवस्थी, इरशाद अहमद, कमलेश यादव, चंद्र शेखर पांडे, सतपाल सिंह आदि कोच व मैनेजर उपस्थित रहे।