सीबीएसई क्लस्टर 4 एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट में कानपुर के धावकों की धाक

 

 

 

 

  • 19 से 21 जुलाई तक लखनऊ में होगा आयोजन, डीडी विद्या निकेतन के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
  •  कानपुर के खिलाड़ियों को मिला राज्य स्तरीय मंच

 

कानपुर, 18 जुलाई।

कानपुर के प्रतिभाशाली एथलीट अब राज्य स्तर पर अपने प्रदर्शन का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। सीबीएसई बोर्ड क्लस्टर 4 एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2025 का आयोजन एम.आर. जयपुरिया स्कूल, लखनऊ में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न सीबीएसई बोर्ड स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

डीडी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर से छह खिलाड़ी होंगे शामिल

कानपुर के डीडी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर से चयनित खिलाड़ी निम्नलिखित हैं:

शिवम यादव

शिवम पाल

आर्यन पाल

ऋषभ

अंश सिंह

अर्पित कुशवाहा

ये सभी छात्र विभिन्न एथलेटिक्स इवेंट्स में अपना दमखम दिखाएंगे।

कोच और मैनेजर के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी

टीम का मार्गदर्शन कोच सत्येंद्र सिंह यादव द्वारा किया जा रहा है, जबकि टीम मैनेजर सुलोचना यादव खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहेंगी।

स्कूल प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं

प्रतियोगिता में चयन को लेकर स्कूल में उत्साह का माहौल है।स्कूल के निदेशक श्री शुभम तिवारी और प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “हमारे छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है, यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम सभी को इनसे पदक की आशा है।”

Leave a Comment